Demo

देहरादून के नए जिलाधिकारी आईएएस अधिकारी सविन बंसल ने अपने पद का कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और तेजी से बढ़ते जमीन फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाना उनके कार्यकाल की प्रमुख चुनौतियां होंगी।

सविन बंसल ने कहा कि जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करना और सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर जनहित के कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अलावा, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी लगातार सुधार किए जाएंगे, ताकि नागरिकों के जीवन को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

उन्होंने आश्वस्त किया कि देहरादून की समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विकास और शांति को बढ़ावा मिल सके।

यह भी पढ़ें – चंपावत में छात्रा के साथ छेड़खानी: स्कूल जाते समय अगवा कर की छेड़खानी , पीड़िता ने बदहवास हालत में घर पहुंचकर घटना की दी जानकारी।

Share.
Leave A Reply