Demo

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के 17 सदस्यीय दल ने विषम परिस्थितियों में दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रैक में से एक, कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक को सफलतापूर्वक पार किया। यह पास समुद्रतल से 19,495 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और पूरी तरह क्रैवास से घिरा हुआ है। इस अभियान के दौरान, जवानों ने 22 से 23 अगस्त के बीच कालिंदीखाल पास पार किया और 30 अगस्त को गस्तोली होते हुए बदरीनाथ पहुंचे।

इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में जवानों को लगभग 80 बर्फीले नालों को पार करना पड़ा। यह अभियान उस समय किया गया जब गंगोत्री ग्लेशियर में स्थित गोमुख-तपोवन ट्रैक मानसून के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जो इस कठिनाइयों को और भी बढ़ा देता है।

इस दल का नेतृत्व कर रहे गाइड सूर्य प्रकाश ने बताया कि यह उनका इस ट्रैक का छठा अनुभव था, लेकिन इस बार की यात्रा सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण रही।गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने इसे आईटीबीपी का रूटीन कार्यक्रम बताया, लेकिन इस अभियान ने बल के जवानों के साहस और धैर्य का एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें – Uttrakhand:आदमखोर गुलदार को पिंजरे में किया गया कैद, घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर किया था हमला

Share.
Leave A Reply