Demo

देहरादून: उत्तराखंड के रजिस्ट्री घोटाले और भूमाफियाओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई के तहत देश के विभिन्न राज्यों में 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान ईडी ने भारी मात्रा में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और नकदी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी देहरादून से असम तक फैली हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और पंजाब भी शामिल थे।

देहरादून के रजिस्ट्री कार्यालय में जुलाई 2023 में सामने आए इस घोटाले के मामले में अब तक 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और 20 लोगों को जेल भेजा गया है। ईडी ने इस छापेमारी में दो प्रमुख बिल्डरों, जितेंद्र खरबंदा और अजय पुंडीर, से पूछताछ की। उनके निवास स्थानों पर हुई जांच में दस्तावेजों के साथ-साथ पांच लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

ईडी अब इस मामले में आरोपितों की संपत्तियों की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी में है। इसके अलावा, जेल में बंद आरोपियों से मिलने वाले सफेदपोशों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढें- Rishikesh :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एम्स में करेंगे चिकित्सकों से संवाद, लगाएंगे पौधा मातृभूमि को

Share.
Leave A Reply