देहरादून कैंट के अंतर्गत आने वाले प्रेमनगर और गढ़ी-डाकरा क्षेत्रों में स्थित भवन स्वामियों को अब अधिक हाउस टैक्स जमा करना होगा, क्योंकि छावनी परिषद देहरादून ने हाउस टैक्स में पाँच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को आयोजित कैंट बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।
बैठक में पहले हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन नामित सदस्यों के विरोध के बाद इसे घटाकर पाँच प्रतिशत कर दिया गया। इसके अलावा, व्यावसायिक भवनों पर लगने वाले टैक्स में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बोर्ड ने देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी जारी कर दिया है।
यह भी पढें- देहरादून नगर निगम: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी निगरानी, हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से होगी पहचान