हरिद्वार: साइबर ठगों ने नोवेचर इलेक्ट्रिकल एंड डिजिटल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन सरनजीत सिंह को तीन घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 43 लाख रुपये की ठगी कर ली। सरनजीत सिंह ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 अगस्त को उनके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी।
ठगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे संपर्क किया और उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखने का दावा किया।आरोपियों ने सरनजीत सिंह को तीन घंटे तक तनाव में रखकर उनसे 43 लाख रुपये ठग लिए। सरनजीत सिंह, जो मूल रूप से पंजाब के जालंधर निवासी हैं और वर्तमान में हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहते हैं, ने इस घटना की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढें-उत्तराखंड: शिक्षक की गंदी हरकत से परेशान छात्रा ने खाया जहर, मामला दर्ज