हल्द्वानी में अपराधियों की बढ़ती हिम्मत ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पांच दिनों के भीतर छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात एक और गंभीर वारदात सामने आई। तीन अज्ञात युवकों ने बाइक पर सवार दो युवकों को रोका और उनमें से एक से आईफोन 15 लूट लिया। आरोपियों ने इस वारदात को चोरी की गई बाइक से अंजाम दिया।
शहर में बढ़ते अपराधों से जनता में भय का माहौल है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटा गया आईफोन और चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई। घटना का विवरण देते हुए बताया गया कि लालकुआं निवासी गोकुल सिंह की केटीएम बाइक 28 अगस्त को मुखानी से चोरी हो गई थी।
वहीं, 27 अगस्त की रात राजेंद्र नगर निवासी कुनाल आर्या और उनके दोस्त आयुष वर्मा के साथ यह वारदात हुई थी। जब वे मुखानी चौराहे के पास पहुंचे, तो तीन अज्ञात युवक उनकी बाइक के पास आए और मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने कुनाल का आईफोन 15 छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार तड़के तक जांच जारी रखी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया।
आरोपियों की पहचान बिंदुखत्ता निवासी निशुतोज भंडारी (18), अनुज नैनवाल (20) और संजयनगर बजरी कंपाउंड लालकुआं निवासी कमल कटरिया (18) के रूप में हुई। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटा गया मोबाइल और चोरी की गई बाइक बरामद की।
आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने सफेद रंग की केटीएम बाइक पर काला पेंट कर दिया और नंबर प्लेट भी हटा दी थी। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई, जिससे शहर में अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रखा गया है।