Demo

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार गिराने के षडयंत्र के आरोप ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस मामले को लेकर हरिद्वार से भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में इस प्रकार के आरोप गंभीर हैं और उत्तराखंड का मजाक उड़ाने जैसा है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन में उठाए गए इस मामले पर सभी विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जो विधायक इस तरह के आरोप लगाते हैं, उन्हें अपने बयान को तथ्यों के साथ प्रमाणित करना चाहिए। इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सरकार गिराने के षडयंत्र के आरोप पर चिंता जताई थी और कहा था कि विधायक को सदन में दिए गए बयान की पुष्टि करनी चाहिए।

गौरतलब है कि यह मुद्दा खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा विधानसभा में उठाया गया था, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।

यह भी पढें- Uttarakhand: महिला के साथ नेपाली मजदूर ने की दरिंदगी, जानवर चुगाने गई महिला को पटक कर किया दुष्कर्म

Share.
Leave A Reply