देहरादून, 17 अगस्त को ऐतिहासिक श्री टपकेश्वर महादेव की 24वीं शोभायात्रा आज शिवाजी धर्मशाला से बड़े धूमधाम से निकाली गई। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रही, बल्कि पूरी देहरादून नगरी को शिवमय कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंदिर के श्री 108 कृष्णगिरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ किया। जैसे ही यात्रा आरंभ हुई, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल में एक अद्भुत उत्साह का संचार हो गया। श्रद्धालुओं के ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।शोभायात्रा में शामिल 45 भव्य झांकियों, जिनमें श्री राम दरबार अयोध्या और खाटू श्याम की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, ने इस आयोजन को और भी विशाल और प्रभावशाली बना दिया।
जगह-जगह धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर कई प्रमुख हस्तियां, जिनमें दिगंबर भरत गिरी, विधायक खजाना दास, भाजपा नेता अशोक वर्मा, मनमोहन जायसवाल और कांग्रेस नेता लाल चंद शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन ने एक विशेष यातायात योजना भी जारी की थी। यह यात्रा सुबह 10 बजे शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैंट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट होते हुए टपकेश्वर मंदिर तक पहुंची।
यात्रा के दौरान विभिन्न मार्गों को चरणबद्ध तरीके से परिवर्तित किया गया था ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की थी कि वे यात्रा के मार्ग से बचकर वैकल्पिक मार्गों जैसे जीएमएस रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, और धर्मपुर क्षेत्र का उपयोग करें। शाम के समय घंटाघर, चकराता रोड, बल्लूपुर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किए थे।यात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने के बाद, पुलिस ने निंरजनपुर मंडी, लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड की ओर मोड़ दिया था।
प्रिंस चौक और रेलवे स्टेशन से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार नियंत्रित किया गया। शोभायात्रा के दौरान सहारनपुर चौक, घंटाघर और बिंदाल तिराहा जैसे प्रमुख स्थलों पर यातायात को समय-समय पर रोका और फिर छोड़ा गया, जिससे आमजन को यात्रा के दौरान असुविधा न हो।
यह भी पढें- उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: साढ़े चार करोड़ रुपये की स्मैक बरामद, नशा तस्करों पर शिकंजा
श्री टपकेश्वर महादेव की इस भव्य शोभायात्रा के समापन के साथ ही, सभी मार्गों को सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया, और यातायात सामान्य रूप से सुचारू हो गया।