Demo

रुद्रपुर के गांधी पार्क में सोमवार रात दो बहनों के साथ अश्लील हरकत और धमकी का मामला सामने आया है। भगत सिंह चौक की निवासी एक युवती अपनी बहन के साथ डोसा खाने गई थी, जहां तीन युवकों ने उन्हें देखकर अश्लील इशारे किए। युवतियों ने उनकी इस हरकत को नजरअंदाज कर दूसरी तरफ खड़े होने का प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक युवक ने उनकी तरफ आकर युवती की बहन पर लात मारी। जब बहन ने इसका विरोध किया, तो युवक गालीगलौज करने लगा और धमकी दी।पीड़िता ने युवक को डांटते हुए कहा कि वह पुलिस को बुलाएगी, लेकिन युवक ने इसे नजरअंदाज करते हुए कहा कि जिसे बुलाना है बुला लो, वह किसी से डरता नहीं है। आरोप है कि इसके बाद युवक ने पीड़िता का सूट फाड़ने का प्रयास किया और अभद्रता करते हुए कहा कि जैसे बांग्लादेश में लड़कियों के साथ हो रहा है, वैसे ही तेरे साथ भी करूंगा।इस घटना से हंगामा मच गया और आसपास के लोग और युवतियों के स्वजन मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में आरोपी युवक के साथी भाग निकले, लेकिन एक आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढें- स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तराखंड की भूमिका पर होगा फोकस

फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है और फरार अन्य साथियों की तलाश जारी है। पीड़िता और उसके परिवार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Share.
Leave A Reply