Demo

काशीपुर के बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवती ने अपने पड़ोसी युवक पर अश्लील हरकतें करने और फब्तियां कसने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। युवती ने बताया कि युवक उसे परेशान करता है और हाल ही में विरोध करने पर उसने गाली-गलौच भी की। आरोपी ने कथित तौर पर दावा किया कि वह खालसा मोहल्ले गैंग का सदस्य है और धमकी दी कि वह उसका हाल भी वैसा ही करेगा जैसा एक अन्य युवती के साथ हुआ था।युवती ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसके परिजन शिकायत करने गए तो आरोपी ने अभद्रता की और जान से मारने की नीयत से कैंची उठा ली। उसने कहा कि युवक की मां भी उसका साथ दे रही है।

यह भी पढें- हल्द्वानी में पारिवारिक विवाद: भाई ने बहन की सास पर चाकू से किया हमला, महिला की हालत गंभीर

युवती ने बताया कि लगभग तीन साल पहले भी युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Share.
Leave A Reply