नारसन के बूढ़पुर निवासी किसान प्रशांत राठी और उनके पिता पर बुधवार सुबह हमला हुआ, जब दो बाइक पर सवार होकर आए छह आरोपितों ने उन्हें गोली मार दी। घटना उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित बूढ़पुर नई बस्ती के खेत में हुई, जहां किसान और उनके पिता काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमले का कारण दो दिन पहले कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुरकाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही उत्तराखंड की मंगलोर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर उपस्थित रही। घायल किसान को मुजफ्फरनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलौर क्षेत्र में दो ग्रामीणों की बाइक चोरी होने की भी खबर है।

यह भी पढें- Haldwani: रोडवेज बस अड्डे के पास बाइक सवार युवकों की गुंडागर्दी, परिवार के सामने युवक से मारपीट

ग्राम लिब्बरहेडी निवासी अजय कुमार और रुड़की के श्याम नगर निवासी रितिक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बाइकें चोरी हो गई हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply