Demo

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि गैस सिलिंडर की लीकेज की सूचना पर गई थी। वहीं आइजी अग्निशमन नीरू गर्ग ने इस मामले में जांच बैठा दी है। प्रकरण की जांच डिप्टी डायरेक्टर एसके राणा को सौंपी है। मामला आइपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर का है। घर के बाहर फायर ब्रिगेड का दमकल खड़ा है जहां से होज पाइप अधिकारी के घर के अंदर पहुंचाया हुआ है।

ईसी रोड स्थित एक आइपीएस अधिकारी के घर पर फायर ब्रिगेड के दमकल से पानी की टंकी भरने का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो गया। वीडियो 15 जून का बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।आइजी अग्निशमन नीरू गर्ग ने इस मामले में जांच बैठा दी है। प्रकरण की जांच डिप्टी डायरेक्टर एसके राणा को सौंपी है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि गैस सिलिंडर की लीकेज की सूचना पर गई थी।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो आइपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर का है। घर के बाहर फायर ब्रिगेड का दमकल खड़ा है, जहां से होज पाइप अधिकारी के घर के अंदर पहुंचाया हुआ है। वहां से गुजरने वाले लोग तंज भी कस रहे हैँ कि फायर ब्रिगेड के दमकल का सही इस्तेमाल हो रहा है।

यदि अभी कहीं पर आग लग गई तो फायर ब्रिगेड कैसे आग बुझाएगा। वीडियो प्रसारित होने पर कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक हड़कंप मच गया। पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन नीरू गर्ग ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन से एक घर पर पानी की टंकियां भरे जाने की बात की जा रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अग्निशमन अधिकारी से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली गई तो अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 15 जून को ईसी रोड स्थित एक घर, जिसमें दो वृद्ध व्यक्ति निवासरत थे।

यह भी पढ़ें –धर्मनगरी जयकारों से गूंज उठी: सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, हेलीकाॅप्टर से की गई पुष्पवर्षा

घर में घरेलू एलपीजी के रिसाव की सूचना फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई थी। फायर स्टेशन से फायर टीम को दमकल के वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से घर के किचन के अंदर केबिन में रखे एलपीजी सिलिंडर पर पानी डालकर लीकेज को हल्का किया गया व किसी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया। मौके पर सिलिंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखकर पानी से एलपीजी को हल्का कर स्थिति सामान्य की गई।

Share.
Leave A Reply