Demo

उत्तराखंडवासियों को अब इंटरनेशनल हवाई यात्रा के लिए दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब राज्य के देहरादून एयरपोर्ट से ही पांच इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू करने की योजना चल रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने के साथ ही पर्यटन के अलावा औद्योगिक निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में देहरादून हवाई एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की सुविधा भी यात्री ले पाएंगे। इसके लिए यूकाडा ने तैयारी शुरू कर दी है।

पहले चरण में इन स्थानों के लिए उड़ानें शुरू होंगी

पहले चरण में सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, कुआलालंपुर और बैंकाक के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इसकी जानकारी यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने दी। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के साथ औद्योगिक निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद

यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि बड़े विमान के लिए रनवे की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है, जिसके लिए देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद चल रही है।

यूकाडा की एविएशन कंपनियों के साथ बैठक

उन्होंने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के रोड शो के दौरान दुबई और सिंगापुर के निवेशकों ने उत्तराखंड से एयर कनेक्टिविटी पर जोर दिया था। इसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने सिंगापुर, दुबई, कोलंबो, बैंकाक और कुआलालंपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए यूकाडा की पांच अगस्त को एविएशन कंपनियों के साथ बैठक होनी है। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के साथ देश के अन्य शहर जैसे भोपाल, पटना, चेन्नई आदि के लिए भी घरेलू फ्लाइट शुरू करने पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढें- हरिद्वार में एसडीआरएफ टीम ने चार कांवड़ियों यात्रियों को गंगा में डूबने से बचाया

देहरादून एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने के लाभ

देहरादून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने पर उद्योगपतियों, विदेश में नौकरी करने वाले और घूमने जाने वालों को भी सुविधा होगी। इससे उत्तराखंड का पर्यटन और तीर्थाटन बढ़ेगा।

Share.
Leave A Reply