Demo

हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान मेरठ के चार कांवड़ यात्री, जिनमें दो नाबालिग शामिल थे, अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। हरकी पैड़ी से सटे कांगड़ा घाट पर यह घटना घटित हुई। स्नान करते समय राजकुमार (16), करण कुमार (16), सचिन कुमार (18), और रुपेश कुमार (23) बहने लगे। वहां तैनात एसडीआरएफ की टीम, जिसमें एसआई पंकज सिंह खरोला, हेड कांस्टेबल आशिक अली, और कांस्टेबल प्रदीप रावत शामिल थे, ने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर चारों कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढें- बाल आयोग ने निजी स्कूलों को दिया एक हफ्ते का समय: कोरोना काल में अतिरिक्त फीस वसूली पर कार्रवाई की चेतावनी

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं।

Share.
Leave A Reply