देहरादून, सेलाकुई: थाना सेलाकुई में एक गंभीर घटना के तहत पूर्व सैनिक निरंजन चौहान और कुछ अन्य लोगों ने रात्रि अधिकारी दारोगा अनित कुमार की वर्दी पर हाथ डालकर बटन तोड़ दिए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।घटना शनिवार रात की है, जब राजवंश तिवारी ने रात्रि अधिकारी को सूचना दी कि राजारोड पर भागीरथी फेस एक में दो लड़के और एक लड़की पकड़े गए हैं। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर इन लड़के-लड़की को थाने ले आए, जहां उनके साथ निरंजन चौहान, राजवंश तिवारी और अन्य 8-10 व्यक्ति भी थाने पहुंचे।दारोगा अनित कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि थाने में इन लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उग्र होकर दारोगा की वर्दी के बटन तोड़ दिए। निरंजन चौहान और उनके साथी पुलिस कर्मियों को धमकी देते रहे और सरकारी कार्य में बाधा डाली। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार और क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने उग्र होकर गाली-गलौच शुरू कर दी। दारोगा अनित कुमार की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी।
Related Posts
Add A Comment