उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के लिए और चार नई रेल परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। आम बजट में उत्तराखंड को रेलवे विकास के लिए 5131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बागेश्वर, गरसैंण, टनकपुर, और देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय सहायता प्रदान करने का भी उल्लेख किया था और राज्य को विशेष पैकेज देने की बात कही थी।