Demo

हल्द्वानी में 19 जुलाई को एक छात्रा अपने घर से कॉलेज के लिए निकली और लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने काठगोदाम पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 19 जुलाई को सुबह सात बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। जब वह देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब कोई जानकारी नहीं मिली, तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की कार्यवाही

काठगोदाम थाने के एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने छात्रा के कॉलेज और आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्रा को तलाश लिया जाएगा।पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि छात्रा सुरक्षित वापस लौट आए। परिजनों ने भी उम्मीद जताई है कि उनकी बेटी जल्द ही मिल जाएगी।

Share.
Leave A Reply