कोटद्वार के खुमरा बस्ती आमपड़ाव में एक सौतेले बेटे ने अपनी मां की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, संपत्ति विवाद इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया।
एसआई मेराजूद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को शाहिदा (45), पत्नी स्व. खलील, पर उसके सौतेले बेटे अशरफ ने चाकू से वार किया। शाहिदा की चीखें सुनकर उसकी बहू ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शाहिदा को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
शाहिदा के पति की दो शादियां थीं। पहली पत्नी से आठ और दूसरी पत्नी शाहिदा से तीन बच्चे थे। अशरफ, जो ई-रिक्शा चालक है और जिसके तीन बच्चे हैं, ने हमले से पहले अपनी मां के साथ विवाद किया था। पुलिस ने मृतका के पेट और पीठ पर गंभीर घाव और कटी हुई अंगुली के निशान पाए।
यह भी पढ़ें:– लेह लद्दाख में तैनात उत्तरकाशी के जवान श्रवण चौहान का स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।