Demo

हरिद्वार और कनखल में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों लुटेरों का दिल्ली में लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और तकनीकी व मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने इन लुटेरों को पकड़ने में सफलता पाई।घटना का विवरणएसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड़ के पास कनखल निवासी मीना सैनी के गले से चेन लूट कर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए थे। इसी दिन, कुछ मिनट बाद ही, लुटेरों ने कनखल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की चेन भी लूट ली। दिनदहाड़े हुई इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस की कार्रवाईचेन लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन लुटेरों की पहचान की। पूछताछ में पता चला कि घटना में इस्तेमाल की गई दोनों स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से चोरी की गई थीं। तीनों लुटेरे हरिद्वार में ही डेरा डालकर कई घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।अपराधियों का आपराधिक इतिहासगिरफ्तार लुटेरों में से प्रतीक झा उर्फ लव के खिलाफ दिल्ली में 39 मुकदमे दर्ज हैं, जतिन के खिलाफ 23 मुकदमे और कलमा उर्फ़ नवाब के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं। इनके कब्जे से चोरी की गई दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी गई चेन भी बरामद हुई हैं।

यह भी पढें- उत्तराखंड में जंगली मशरूम का कहर, आठ मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते इन शातिर लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। इससे क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस की तत्परता पर विश्वास मजबूत हुआ है।

Share.
Leave A Reply