Demo

ठगों ने एक व्यक्ति को उसकी बेटी का अपहरण हो जाने की बात कहकर 10 लाख रुपये की मांग रखी। पिता ने पांच हजार की रकम बताए गए खाते में डाल दी। इसके बाद जब बेटी के मोबाइल पर बात हुई तो उसने कोचिंग में होने की कही बात ।

नैनीताल में साइबर ठगों ने ठगी का नया पैंतरा अपनाया है। ठगों ने मल्लीताल निवासी एक व्यक्ति को उसकी बेटी का अपहरण हो जाने की बात कहकर 10 लाख रुपये की मांग की। डरे-सहमे पिता ने पांच हजार की रकम बताए गए खाते में डाल दी। इसके बाद जब बेटी के मोबाइल पर बात हुई तो उसने कोचिंग में होने की बात कही जिसके बाद उन्हें ठगी का हुआ अहसास । पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देने हुए कार्रवाई की मांग की है।मल्लीताल वेलड्राफ कंपाउंड निवासी तेज सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 11 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनकी बेटी का अपहरण करने की बात कहते हुए फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की।

यह भी पढ़ें:– जर्जर भवन में खतरे में नौनिहाल: वलनी गांव के प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति पर ग्रामीणों का रोष

उक्त व्यक्ति की ओर से बेटी और सभी परिवारजनों के नाम बताने पर तेज सिंह को उसकी बातों पर यकीन हो गया और वे घबरा गए। उन्होंने इतनी रकम नहीं होने की बात कही।इस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि फिलहाल जितना पैसा है वही बताए गए खाते में डालने को कहा। इस पर तेज सिंह ने बताए गए खाते में पांच हजार रुपये डाल दिए। इसके कुछ देर बाद जब उन्होंने बेटी के नंबर पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह कोचिंग में है। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

Share.
Leave A Reply