हल्द्वानी में लावारिस जानवरों की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे हर महीने लगभग एक से दो लोगों की जान जा रही है। रविवार रात को एक और दर्दनाक हादसा हुआ जब एक स्कूटी सवार युवक की जान चली गई।रात नौ बजे शांतिपुरी नंबर दो निवासी वीरेंद्र सिंह (33) अपनी बाइक से लालकुआं की ओर जा रहे थे। लालकुआं के पास उनकी बाइक एक सांड़ से टकरा गई। इस टक्कर के बाद वीरेंद्र सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से वीरेंद्र के परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने फिर से हल्द्वानी में लावारिस जानवरों की समस्या को उजागर कर दिया है। खैरना में सांड पकड़ा गयाइसी बीच, गरमपानी के खैरना-गरमपानी बाजार क्षेत्र में लावारिस जानवरों का आतंक जारी है। बीते दिनों सांड के हमले में एक बुजुर्ग की जान चली गई थी। एसडीएम वीसी पंत के निर्देश पर सोमवार को राजस्व विभाग, नगर पालिका और पशुपालन विभाग की टीम ने सांड को पकड़कर बाजपुर स्थित गोशाला भेजा। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने बाजार क्षेत्र में घूम रहे लावारिस जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढें- Tehri News: मजदूर युवक की हत्या: टिहरी में पार्किंग के पास मिला शव, तीन साथी हुए फरार
इस अभियान के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, गोविंद सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।लावारिस जानवरों की समस्या हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर होती जा रही है। प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।