नैनीताल। भूमियाधार गांव में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका हुआ मिला। बताया जाता है कि युवक पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है।
भूमियाधार निवासी पवन कुमार (38) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। सोमवार को उसकी पत्नी, बच्चों के साथ मायके चली गई। देर शाम को पवन अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह देर तक दरवाजा न खोलने पर परिजनों को शंका हुई। परिजनों ने उसके कमरे में झांका तो वह फंदे में लटका मिला। सूचना पर ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।पूछताछ में लोगों ने बताया कि पवन अक्सर शराब के नशे में परिजनों से झगड़ा करता रहता था।
यह भी पढ़ें:Almora News: छह दिन से नल में नहीं आया एक बूँद भी पानी, 15000 की आबादी को हुई दिक्कत
सोमवार रात करीब 10 बजे भी वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इसके बाद वह कमरे में चला गया था। आशंका जताई जा रही है रात में किसी समय उसने फंदा लगाकर जान दे दी होगी। बताया जा रहा है कि युवक चार साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है