Demo

दन्यां क्षेत्र में बारिश के बीच प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती को अस्पताल जाने के लिए कोई वाहन और एंबुलेंस नहीं मिल पाया। सूचना पर पुलिस ने उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

भारी बारिश से शनिवार को दन्यां क्षेत्र के फल्याट गांव को जोड़ने वाली सड़क पर भी वाहनों के संचालन पर ब्रेक लग गया। इससे प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती सरिता देवी की जान आफत में फंस गई। धौलादेवी विकासखंड की एंबुलेंस किसी मरीज को लेने गई थी। वहीं, भारी बारिश के चलते कोई अन्य वाहन गांव नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़े:– बिजनौर, बरेली तथा सहारनपुर के बडे नशा तस्कर आये दून पुलिस के रडार पर

मजबूर होकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दन्यां के थानाध्यक्ष विजय नेगी ने पुलिस कर्मियों को वाहन के साथ मौके पर भेजा। पुलिस के वाहन में गर्भवती को सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया गया।

Share.
Leave A Reply