Demo

झबरेड़ा कस्बे की बाग कॉलोनी में हुई कई राउंड फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महकमा गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से जानकारी जुटाई। घटना का विवरणशुक्रवार रात को, झबरेड़ा थाना क्षेत्र की बाग कॉलोनी में तीन बाइकों पर सवार छह लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और हरिद्वार जिले के 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इनमें से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया गया, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं।गिरफ्तार आरोपीगिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:- शिवांश (निवासी झबरेड़ा)- अवनीश (निवासी अंबेहटापीर, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर)- पंकज और निशू (निवासी थाना गंगोह, जिला सहारनपुर)- रोहित (निवासी कुराली, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर)- अमन (निवासी झबरेड़ी कलां)- लवली उर्फ गौरव (निवासी कस्बा गंगोह, जिला सहारनपुर)फरार आरोपीफरार चल रहे चार आरोपी आयुष, अंकुर, शंकर और नितिन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस टीम में मंगलौर सीओ विवेक कुमार, झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसआई नीरज रावत, रविंद्र, रामबीर, रणबीर बलदेव और सुरेंद्र शामिल थे। बरामदगीपुलिस ने आरोपी अमन और अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक-एक तमंचा और दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना की वजहघटना की असल वजह 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव के साथ विवाद था। इस विवाद को लेकर दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के खिलाफ कमेंट और रील डाल रहे थे। शिवांश के भाई आयुष, जिसकी महकमा गैंग के सदस्यों के साथ दोस्ती थी, ने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अभिनव के घर पर फायरिंग कर दी, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस की कार्रवाईपुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें स्विफ्ट डिजायर कार की जानकारी मिली और घटनास्थल से पुलिस ने सात कारतूस के खोखे भी बरामद किए। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।यह घटना दर्शाती है कि पढ़ने लिखने की उम्र में छात्रों ने वर्चस्व के जाल में फंसकर हाथ में अवैध हथियार थाम लिए। ऐसे में अब उन्हें स्कूल जाने के बजाय जेल जाना पड़ रहा है। पुलिस की सख्ती से ऐसे मामलों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढें- Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई

Share.
Leave A Reply