उत्तराखंड में मानसून की जोरदार वापसी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के लगभग सभी जनपदों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, और हरिद्वार में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।कुमाऊं में रेड अलर्ट:मौसम विभाग ने मंगलवार को समूचे कुमाऊं मंडल में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, और ऊधमसिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। रविवार मध्यरात्रि नैनीताल में बादल फटने से 96 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि, ब्रिटिशकालीन ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होने के कारण किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट:गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, और हरिद्वार में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार तड़के देहरादून, चमोली, और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई, जिससे कई मार्ग अवरुद्ध हो गए।भारी वर्षा के आंकड़े:- बागेश्वर: 222 मिमी- लोहाघाट: 176.3 मिमी- नैनीताल: 145.2 मिमी- पौड़ी (रिखड़ीखाल): 145 मिमी- हरिद्वार (रोशनाबाद): 96.2 मिमीदेहरादून से टिहरी को जोड़ने वाला मालदेवता-सेरकी गांव मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध है। पिछले 12 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षा बागेश्वर जनपद के सामा में हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक कुमाऊं के लगभग सभी जनपदों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा जारी रह सकती है।तापमान में गिरावट:मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।सावधानी बरतने की अपील:मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। नदियों और नालों के पास रहने वाले लोगों को खास ध्यान देने की सलाह दी गई है। पांच और छह जुलाई को कम वर्षा की संभावना है।नैनीताल में बादल फटना:रविवार रात नैनीताल में बादल फटने से एक घंटे में 96 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण हल्द्वानी मार्ग, कालाढूंगी और भवाली मार्ग में कई स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। झील के जलस्तर में एक फीट की वृद्धि दर्ज की गई है।उत्तराखंड में मानसून के इस जोरदार आगमन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है
Related Posts
Add A Comment