युवक की है 15 जुलाई को शादी । वह अपने दादा के साथ शादी के कार्ड देने के लिए इकबालपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इकबालपुर फाटक के पास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया ।
बाइक सवार बदमाशों ने दादा के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक को मार दी गोली। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से हो गया घायल । युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक को पांव में गोली लगी है।जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी गौरव कुमार की शादी 15 जुलाई को है। वह अपने दादा जगतसिहं के साथ अपनी शादी के कार्ड देने के लिए इकबालपुर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़े:– प्रदेश में हो सकेंगे कर्मचारियों के तबादले दस जुलाई तक, आदेश हुआ जारी
जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली गौरव पांव में लगी। जिससे वह घायल हो गया।गोली चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले कौन लोग थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।