Demo

सवारियां लेकर जा रहा एक मैक्स वाहन मलबे की चपेट में आया। चालक सहित चार यात्री घायल हुए जबकि एक यात्री लापता है। शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे पौड़ी के पैडुल गांव निवासी मुकेश गुसाईं अपने मैक्स वाहन में सवारियां लेकर कोटद्वार से पौड़ी के लिए रवाना हुआ था। एक अन्य वाहन पर भी थोड़ा सा मलबा गिरा लेकिन किसी भी यात्री को उसमें कोई चोट नहीं आई।

कोटद्वार से पौड़ी की ओर सवारियां लेकर जा रहा एक मैक्स वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गया। दुर्घटना में मैक्स चालक सहित चार यात्री घायल हुए, जबकि एक यात्री लापता है। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने घायल को बेस तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही मलबे में दबी मैक्स में लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे पौड़ी के पैडुल गांव निवासी मुकेश गुसाईं अपने मैक्स वाहन में सवारियां लेकर कोटद्वार से पौड़ी के लिए रवाना हुए थे। वाहन में चालक समेत नौ यात्री सवार थे। जैसे ही वाहन कोटद्वार से करीब सात किलोमीटर दूर पहुंचा, अचानक एक बड़ा बोल्डर गाड़ी के समीप गिरा।चालक मुकेश की मानें तो उन्होंने जैसे ही पहाड़ी की ओर नजर घुमाई, तेजी से सड़क की ओर मलबा आता नजर आया।

उन्होंने तत्काल सवारियों को गाड़ी से बाहर भागने को कहा व खुद भी जान बचाने को गाड़ी से बाहर निकल सुरक्षित स्थान की ओर भागे।देखते ही देखते पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया और मैक्स वाहन भी मलबे के साथ खाई की ओर जा गिरा और पूरा वाहन मलबे में दब गया।सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल, कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़े:– गिर गया नदी में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक, ड्राइवर ओर कंडक्टर की हुई मौत; हल्द्वानी से जा रहा था बड़ीनाग वाहन

उन्होंने बताया है कि दुर्घटना में चालक सहित चार लोगों को चोट आई है।कोटद्वार: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य ऐता पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक के ऊपर बोल्डर गिरने से ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना में ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई है। सतपुली से कोटद्वार के तरफ आ रहा एक ट्रक रात करीब साढ़े आठ बजे ऐता पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा।

Share.
Leave A Reply