उत्तराखंड के एक रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ग्राहक के समोसे में छिपकली निकल आई। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के मीटर रीडर अंकुर अग्रवाल सहित तीन कर्मचारी, सुपरवाइजर आकाश कुमार के साथ, रेलवे फाटक के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में समोसे लेने गए थे। इसी दौरान, सुपरवाइजर आकाश कुमार ने जब एक समोसा खाने के लिए तोड़ा और आधा समोसा खाने के बाद उसमें छिपकली दिखाई दी।यह घटना बुधवार सुबह की है जब सुपरवाइजर आकाश कुमार ने समोसा खाने के दौरान उसमें छिपकली देखी। छिपकली देखकर उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। घटना के बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया और ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया।ग्राहक की बिगड़ी तबीयतसुपरवाइजर आकाश कुमार ने बताया कि उल्टी होने के बाद उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से एंटीबायोटिक मेडिसिन ले ली। समोसे में छिपकली पाए जाने की घटना तेजी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फैल गई, जिससे लोग काफी आक्रोशित हो गए। फूड इंस्पेक्टर का बयानफूड इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि समोसे में छिपकली निकलना एक गंभीर लापरवाही का मामला है।
यह भी पढें- Vegetable Price Hike: उत्तराखण्ड सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे: आम आदमी की रसोई पर महंगाई का तड़का
उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेस्टोरेंट में हंगामाघटना के बाद, ग्राहकों ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया और रेस्टोरेंट की सफाई और खाद्य सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए। इस घटना ने लोगों में रेस्टोरेंट्स की सफाई और खाद्य सुरक्षा के प्रति चिंता को बढ़ा दिया है।उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अन्य कर्मचारियों ने भी इस घटना की निंदा की और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के महत्व को एक बार फिर से उजागर किया है।