Demo

विवादित जमीन बेचने के नाम पर आरोपी ने एक व्यक्ति से 1.02 करोड़ रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए। हुआ था सवा चार करोड़ रुपये में जमीन का अनुबंध । जमीन का सौदा होने पर पीड़ित ने तभी एडवांस के तौर पर 1.02 करोड़ रुपये आरोपी को दिए थे। राजपुर एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में विकासनगर के लांघा रोड निवासी जगत राम डोरा ने शिकायत दर्ज की है।

यह भी पढ़े:- कोतवाली के सामने रिटायर्ड चालक ने गटका कीटनाशक, मां से कहासुनी होने के बाद कार लेकर घर से निकले थे

उन्हें और साथी बलराम यादव को ऋषिकेश के भरत विहार में रहने वाले निवासी ताराचंद गुप्ता ने किशनपुर में जमीन दिखाई थी। जमीन की डील होने पर 2022 में 1.02 करोड़ रुपये दिए गए थे । बाद में जानकारी हुई कि जमीन का न्यायालय में विवाद चल रहा है। पीड़ित ने आरोपी से एडवांस रकम वापस मांगी, लेकिन रकम वापस नहीं लौटाई गई। पुलिस ने आरोपी ताराचंद गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसपर करवाई चल रही है।

Share.
Leave A Reply