Demo

सिडकुल थानाक्षेत्र की राजपूत विहार कॉलोनी में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। जानकारी देने वालों ने बताया कि वहां ईसाई मिशनरी की गतिविधियां चलाई जा रही थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से भीड़ के कार्यक्रम की परमिशन मांगी, परंतु आयोजक कोई परमिशन प्रस्तुत नहीं कर सके।पुलिस ने बिना परमिशन कार्यक्रम करने पर कार्रवाई की बात की तो वहां मौजूद महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब महिलाएं नहीं मानीं, तो थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है और शांतिभंग के आरोप में उनका चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गायत्री, राधिका, सुमन, मीनू, जसवंत सिंह, हिमांशु उर्फ पास्टर और पुष्पेंद्र शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि टीम में उपनिरीक्षक संदीप चौहान और महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी आदि शामिल थे।

यह भी पढें- रातीघाट-बेतालघाट मार्ग पर दर्दनाक पिकअप हादसा: तीन की मौत, कोसी घाटी में शोक का माहौल

Share.
Leave A Reply