Demo

देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से मंजूरी मिल गई है, और इन ब्रिजों को 13 जून से शुरू कर दिया जाएगा। इन एयरोब्रिज के शुरू होने से यात्रियों को टर्मिनल और विमान के बीच आवाजाही के लिए बस या पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उन्हें धूप और बारिश में काफी राहत मिलेगी।एयरपोर्ट पर लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल भवन बनाया गया है, जिसका फेज-2 इस साल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पित किया था। इस फेज-2 बिल्डिंग के साथ ही चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य भी शुरू किया गया था। डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण के बाद चार में से दो एयरोब्रिज को मंजूरी दे दी है।एयरोब्रिज की सुविधा केवल बड़े विमानों के लिए होगी।

हालांकि, देहरादून एयरपोर्ट से अधिकतर यात्री बड़े विमान से ही यात्रा करते हैं। छोटे या एटीआर विमानों तक यात्रियों को बस या पैदल चलकर ही पहुंचना होगा, क्योंकि एयरोब्रिज को चार्टर्ड या छोटे एटीआर विमानों से नहीं जोड़ा जा सकता है। शेष दो एयरोब्रिजों को भी डीजीसीए की मंजूरी के बाद शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को धूप और बारिश से बचते हुए टर्मिनल और विमान के बीच आरामदायक आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढें- उत्तराखंड उपचुनाव: बदरीनाथ और मंगलौर सीटों के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, 10 जुलाई को मतदान

Share.
Leave A Reply