रुड़की के भाजपा नेता के घर ज्वालापुर में उनके बेटे के ससुराल वालों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना के कई वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे हैं। देर रात तक पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।घरेलू क्लेश और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों ने तोड़फोड़ की और हंगामा किया। उन्होंने घर के आंगन में फैले कपड़ों और सामान में आग लगा दी। पुलिस ने मुश्किल से हंगामा शांत कराया। पूरे घटनाक्रम की कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। देर रात तक पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली थी। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता के बेटे की शादी डेढ़ साल पहले रुड़की के एक व्यापारी की बेटी से हुई थी। किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया। गुरुवार को विवाहिता ने अपने मायके वालों को जानकारी दी कि उसे ससुराल में मारा-पीटा जा रहा है और बंधक बनाया गया है। इस सूचना पर गुस्साए मायके वाले कई गाड़ियों में रुड़की से ज्वालापुर पहुंचे।उन्होंने भाजपा नेता के घर पहुंचकर हंगामा किया। कहासुनी और गाली-गलौच के बीच घर के आंगन में लगे गमले तोड़ डाले और परिसर में पड़े कपड़ों में आग लगा दी।
2इससे आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। पड़ोसियों ने भी बीच-बचाव कराया। तब जाकर मायके वालों को वापस भेजा गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।