Demo

बड़ी खबर इस वक्त की देहरादून से जहां दुधली क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आए युवक को 2 लड़के स्कूटी से घसीटते हुए दुधली थाने के सामने पटक गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आर्यन उम्र 15वर्ष , निवासी मुज्जफरनगर , उत्तरप्रदेश अपने रिश्तेदारों के यहां कुछ दिन के लिए रहने आया था।आज शाम 6.30 बजे जब वह टहल रहा था तो नीली स्कूटी में 2 युवक उसके पास आए और फोन मांगने लगे। फोन देने पर मना किया तो उन्होंने जबरदस्ती आर्यन से फोन छीन लिया और अपने फोन को उनसे लेने के लिए जब उसने विरोध किया तो अज्ञात युवकों द्वारा आर्यन को घसीटते हुए दुधली थाना के सामने लाकर पटक दिया गया।

आए दिन इस तरह की घटनाएं राजधानी देहरादून में देखने को मिल रही हैं और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की वे थाने के सामने तक ऐसे अपराध करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। अब आगे देखना यह है की पुलिस थाने के सामने हुई वारदात पर दुधली पुलिस क्या कार्रवाई करेगी?

Share.
Leave A Reply