Doon Prime News
uttarakhand

Haldwani: घर से निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन प्लान, वरना होगी परेशानी ; आज हल्द्वानी में VIP मूवमेंट

सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी में रोड शो करेंगे। साथ ही शहर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जनसभा भी है। इसके चलते पुलिस ने शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। यह यातायात प्लान सुबह 11 बजे से रोड शो समाप्ति तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़े – कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप तिवारी भाजपा में हुए शामिल, उनकी पत्नी ने भी थामा बीजेपी का दामन

बड़े वाहनों का डायवर्जन –

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल/टीपी नगर तिराहे से और बरेली रोड से आने वाले वाहनों को तीनपानी से गौलाबाइपास होते हुए काठगोदाम को भेजा जाएगा।

कालाढूंगी से आने वाले समस्त बड़े वाहन लालडांठ तिराहे से काठगोदाम को जाएंगे।

काठगोदाम से कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन कॉलटैक्स से पनचक्की होते हुए लालडांठ को जाएंगे।काठगोदाम से आने वाले सभी वाहन गौलापार होते हुए तीनपानी आएंगे।

यहां से रामपुर रोड आने वाले वाहन वाया तीनपानी होते हुए रामपुर रोड आएंगे।गौलापुल/रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रोडवेज बस और निजी बसों का आवगमन –

रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज/निजी/ सिडकुल की बसें शीतल होटल/टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते गौलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

बरेली रोड से आने वाली समस्त बसें तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौलारोड होते हुए ताज चौराहा से रोडवेज स्टेशन जाएंगी।

कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें लालडांठ से काठगोदाम-गौलापार होते हुए ताज चौराहे से रोडवेज आ सकेंगी।रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा।

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से होंडा शोरूम होते हुए टीपीनगर से देवलचौड़ से छड़ायल होते हुए कालाढूंगी की ओर जा सकेंगी।

छोटे वाहनों का डायवर्जन –

बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को गौला बाईपास से काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। मुखानी चौराहे से कालाढूंगी चौराहे की तरफ समस्त दुपहिया/चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को शीतल होटल तिराहा होते हुए तीनपानी से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष अन्य वाहन आईटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहे से होकर जाएंगे।मुखानी चौराहे से कालाढूंगी चौराहे की तरफ समस्त दुपहिया/ चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉठ तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल / कॉलटैक्स होते हुए जाएंगे।

नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जाएगा।

रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडांठ तिराहे की ओर भेजा जाएगा।

Related posts

UK Voting 2024 : उत्तराखंड में कितना रहा कुल मतदान प्रतिशत, जानें यहां

doonprimenews

Uttarakhand :नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार पिछले 24घंटे में आए 135नए मामले

doonprimenews

आज देहरादून पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

doonprimenews

Leave a Comment