Doon Prime News
haridwar uttarakhand

हरिद्वार की ओर आने से पहले देख लें यह रूट प्लान, तीन दिन के लिए हुआ रूट मे बदलाव

हरिद्वार – बैसाखी स्नान पर्व को लेकर तैयारियों को हरिद्वार पुलिस ने फाइनल टच दे दिया है। शुक्रवार देर रात 12 बजे से लेकर 15 अप्रैल तक स्नान पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक शहर क्षेत्र में भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन को ही शहर क्षेत्र में एंट्री दी जाएगी। भीड़ का दबाव अधिक होने पर ही जिले में डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े – Rishikesh Gangotri Highway Bus Accident: भद्रकाली के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हुई, गंभीर हुआ मामला


चंडी चौक से वाल्मीकि चौक तक जीरो जोन रहेगा। इसी तरह शिवमूर्ति चौक से लेकर हरकी पैड़ी और भीमगोडा बैरियर से लेकर हरकी पैड़ी तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

यहां पार्क करें वाहन

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि दिल्ली-वेस्ट यूपी से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी से होते हुए शंकराचार्य चौक पहुंचकर अलकनंदा, दीनदयाल और चमगादड़ टापू पार्किंग में पार्क होंगे। यातायात का दबाव अधिक होने पर इस मार्ग से आने वाले वाहन को सिंहद्वार से डायवर्ट कर देशरक्षक, बुढीमाता तिराहा, श्रीयंत्र पुलिया होते हुए बैरागी कैंप में पार्क कराया जाएगा। अत्याधिक दबाव होने पर मंगलौर से नगलाइमरती की तरफ डायवर्ट करते हुए अंडरपास लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा, जगजीतपुर से होते हुए श्रीयंत्र पुलिया होकर बैरागी कैंप पार्किंग लाया जाएगा।पंजाब व हरियाणा से आने वाले वाहनों को सहारनपुर, मंडावर, एनएच 344 से होते हुए नगला इमरती, कोर कालेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। इन्हें अलकनंदा, दीनदयाल, पंतदीप व चमगादड़ टापू में पार्क कराया जाएगा।नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहनों को चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।

यातायात का दबाव अधिक होने पर वाहनों को डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से होते हुए मोतीचूर पार्किंग भेजा जाएगा। सिडकुल व शिवालिक नगर से आने वाले वाहनों को भगतसिंह चौक, प्रेमनगर आश्रम चैक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में भेजा जाएगा।दिल्ली से आने वाली समस्त पर्यटक बसों, ट्रैक्टर-ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम आर्य इंटर कालेज में पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों, बसों को रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री ने सभी विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव तक देहरादून में ही रहने का आग्रह किया।

doonprimenews

बारात आने से पहले थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस से बोली- नहीं करनी शादी

doonprimenews

मामूली विवाद में सड़क पर दो गुटों में मारपीट, वारंटी सहित सात लोग गिरफ्तार

doonprimenews

Leave a Comment