Doon Prime News
dehradun

12.80 ग्राम स्मैक के साथ दून पुलिस के हत्थे चढ़ी लेडी गैंगस्टर , एक दर्जन से अधिक अपराधों के अभियोग हैं पंजीकृत

दून पुलिस की गिरफ्त में आई लेडी गैंगस्टर

12.80 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्ता को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्ता है आदतन नशा तस्कर, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनयम, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य अपराधों के एक दर्जन अभियोग है पंजीकृत

कोतवाली ऋषिकेश

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध शराब/ मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश निर्गत किए गए है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में दिनाँक 06 अप्रैल 2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गली नंबर 2 न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर से एक महिला अभियुक्ता को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता के कब्जे से कुल 12.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्ता आदतन नशा तस्कर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश में गैंगस्टर आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य अपराधों के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुकी है।

नाम पता अभियुक्ता

1- रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी गली नंबर 2 न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, उम्र 37 वर्ष

बरामदगी
1- 12.80 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 3 लाख 80 हज़ार ₹)

अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0-104/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-302/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-301/21 धारा-323/ 504/ 506 आईपीसी, कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-482/21 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-572/21 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
6-मु0अ0स0-161/22 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
7-मु0अ0स0-173/22 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
8- मु0अ0स0-38/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश
9- मु0अ0स0-463/23 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
10-मु0अ0स0-727/22 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम, कोतवाली ऋषिकेश
11-मु0अ0स0-382/23 धारा 323 504 506 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश
12-मु0अ0स0-199/24 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम कोतवाली ऋषिकेश

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2-कांस्टेबल तेज सिंह,
3- महिला कांस्टेबल मित्रा,
4- महिला कांस्टेबल केंद्री

Related posts

02 करोड़ 47 लाख 67 हजार रुपए मै बनेगी रायवाला मै रोड़, मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया उद्घाठन

doonprimenews

मसूरी: चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका में 70 लोगों पर कार्रवाई

doonprimenews

Dehradun :’मेरी माटी मेरा देश ‘अभियान के तहत वीरों को नमन कार्यक्रम का गुच्चू पानी में किया आयोजन, सीएम धामी ने वीरों को किया नमन

doonprimenews

Leave a Comment