लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छह नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़े – मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे
कांग्रेस की छठी लिस्ट में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा गया है. वहीं तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से पार्टी ने एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया है.