Demo

*दिनांक 23/03/2024 को थाना डोईवाला पर वादी श्री प्रदीप कुमार डिमरी पुृत्र स्व0 श्री गोविन्द राम डिमरी वार्ड न0- 99 नियर शिव मन्दिर बालावाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 22-03-2024 की रात्रि समय करीब 12.00 बजे वादी का पुत्र ईशांक डिमरी बाइक न0- UK07DS-4363 से घोडा फैक्ट्री बालावाला में क्रिकेट टूर्नामेन्ट देखकर वापस आ रहा था, जिसे रास्ते में 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुआवाला में छोडने का अनुरोध करते हुए उसके साथ मोटरसाईकिल में बैठ गये। कुआवाला में उक्त दोनो अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र के साथ मारपीट कर उससे उसकी बाईक तथा मोबाइल फोन छिनकर मौके से फरार हो गये । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 103/2024 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व अन्य आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई, जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 24.03.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धोबीघाट के पास कुआंवाला में आकस्मिक चैकिंग के दौरान घटना में शामिल एक अभियुक्त अभिषेक थापा पुत्र जीतू थापा निवासी निर्मल बस्ती कुंआवाला थाना डोईवाला देहारदून उम्र 18 वर्ष को घटना में लूटी गई स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK07DS-4363 के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अजांम दिया गया था। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है।*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

यह भी पढें- Dehradun:31 हजार घरों में पीएनजी का कनेक्शन लगाने का काम हुआ पूरा, जानें कबसे शुरू होगी गैस की सप्लाई?

:-*अभिषेक थापा पुत्र जीतू थापा निवासी निर्मल बस्ती कुंआवाला थाना डोईवाला देहारदून उम्र 18 वर्ष*विवरण बरामदगी :-*स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK07DS-4363 *पुलिस टीम:-*01- उ0नि0 दिनेश चमोली 02- अ0उ0नि0 मनोज कुमार03- हे0कानि0 विनोद कुमार04- कानि0 हरीश उप्रेती05- हे.कानि0 देवेन्द्र नेगी06- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

Share.
Leave A Reply