Demo

खबर नए वित्त वर्ष से गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल) की ओर से दून के सभी क्षेत्रों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) मिलनी शुरू हो जाएगी। शिमला बाईपास क्षेत्र के देवलोक एवं ओएनजीसी कालोनी में सप्लाई को लेकर परीक्षण किया गया था। इसी क्रम में अन्य क्षेत्रों में भी गैस की सप्लाई शुरू की जाएगी।

बता दें की गेल की ओर से दून में पाइप्ड नेचुरल गैस प्रोजेक्ट को शुरू हुए तकरीबन पांच वर्ष हो गए हैं। नेचुरल गैस की लाइन हरिद्वार से देहरादून तक लाई जा चुकी है। गैस स्टोर के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में प्लांट बनकर तैयार हो गया है। यहां से घरों एवं पीएनजी पंपों के लिए गैस सप्लाई की जाएगी।

वहीं कंपनी की ओर से करीबन 31 हजार घरों में कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। तकरीबन 70 हजार कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन कंपनी को मिल चुका है। प्रथम चरण में देवलोक एवं ओएनजीसी कालोनी के तकरीबन 90 घरों में गैस पहुंचाने का काम किया जा चुका है। बंजारावाला, देहराखास, हरिद्वार बाईपास, जोगीवाला क्षेत्रों में इस सत्र से पीएनजी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। एलपीजी की अपेक्षा पीएनजी 70 प्रतिशत सस्ती है।

यह भी पढ़ें *Uttarakhand: मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया होली मिलन समारोह, ढोल – दमाऊ में जमके थिरके मुख्यमंत्री धामी*

गेल के महाप्रबंधक मिनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि दून के जिन क्षेत्रों में पीएनजी कनेक्शन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है, वहां नए वित्त वर्ष से क्रमवार पीएनजी की सप्लाई शुरू की जाएगी।

Share.
Leave A Reply