हरियाणा की सियासत में मची हलचल हुआ बड़ा फेरबदल हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. इस बीच निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आए हैं.
कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूट रहा है. इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि हरियाणा कैबिनेट आज सामूहिक इस्तीफा दे सकती है. इस बीच निर्दलीय विधायकों ने सीएम खट्टर से मुलाकात की है.
यह भी पढे- छह महीने में एनआईटी के भवन का निर्माण कार्य होगा शुरू
जानिए कौन बन सकता है मुख्यमंत्री का दावेदर:-
नई सरकार में नया मुख्यमंत्री होगा और उस कड़ी में नायब सिंह सैनी की बड़ी लॉटरी लग सकती है। क्योंकि उनके नामों की चर्चा सबसे आगे है। हालांकि कृष्णपाल गुर्जर का भी नाम सबसे आगे चल रहा था।
हिमाचल प्रदेश के बाद अब हरियाणा की राजनीति में नया भूचाल आया है। सीएम मनोहर लाल के नेतृ्त्व वाली भाजपा और अजय चौटाला के नेतृतव वाली जजपा पार्टी का गठबंधन टूटने की कगार पर है |