Doon Prime News
crime dehradun

*BREAKING NEWS : डूंग नामक क्षेत्र में आल्टो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।*

आज दिनाँक 29 फरवरी 2024 को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि डूंग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त आल्टो कार (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय लगभग 800 मीटर गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 07 लोग सवार थे जिनमें से 06 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि 01 व्यक्ति घायलावस्था में था। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़े :”आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम” बजट में बजट और दिशा का अभाव है

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई व सभी शवों को स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्व में ही एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था। *

घायल का विवरण:-

* 1. श्री जीत बहादुर उम्र 35 वर्ष पुत्र सुख बहादुर निवासी :-पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश *मृतको का विवरण:-* 1: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश2: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त 3: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त 4: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त 5: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त 6: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त *मीडिया सैल SDRF*

Related posts

ऋषिकेश शिवपुरी (Rishikesh Shivpuri) के पास राफ्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से एक पर्यटक की हुई मौत

doonprimenews

देहरादून में बढ़ा डेंगू का प्रकोप , शहर के 25 क्षेत्र डेंगू से प्रभावित ।

doonprimenews

12 सितंबर को देहरादून के मधुबन होटल में लगेगा ‘सिल्क मार्क एक्सपो’

doonprimenews

Leave a Comment