Doon Prime News
pauri

Uttarakhand:पौड़ी शहर की उपेक्षा से आहत संयुक्त संघर्ष समिति आज निकालेगी जनाक्रोश रैली , व्यापार सभा ने भी किया समर्थन

बड़ी खबर राज्य आंदोलन की जन्मभूमि रही पौड़ी शहर की उपेक्षा से आहत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज शहर में जनाक्रोश रैली निकलेगी। इसका व्यापार सभा ने भी समर्थन करते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जिसका व्यापक असर बाजारों में देखने को मिल रहा है।

बता दें की शहर के कोटद्वार रोड़, धारा रोड़ बाजार, अपर बाजार, एजेंसी चौक, श्रीनगर रोड़, लोअर बाजार, सिविल लाइन सहित विभिन्न क्षेत्रों में दुकानें बंद हैं। संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज 11 बजे रामलीला मैदान में व्यापारी, स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित होंगे। यहां से शहर में जनाक्रोश रैली निकलेगी।

वहीं समिति के संयोजक नमन चंदोला ने बताया कि राज्य निर्माण के आंदोलन की शुरुआत पौड़ी से ही हुई थी लेकिन राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षा इसी शहर की हुई। जिससे पलायन भी बढ़ा। लेकिन सरकारों ने शहर के लिए घोषणाओं से ज्यादा कुछ नहीं किया। कहा कि इससे आहत होकर एक बार फिर से यहां की रौनक लौटाने के लिए जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Related posts

सीएम धामी ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील

doonprimenews

Breaking news :बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थे राजस्थान के यात्री, धारी देवी के पास बस पलटी,30लोग थे सवार

doonprimenews

Uttarakhand :दोस्तों के साथ लैंसडौन की खूबसूरत वादियों के बीच पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, सेल्फी लेने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़, देखें तस्वीरें

doonprimenews

Leave a Comment