Doon Prime News
uttarakhand dehradun

देहरादून में बड़ा सत्यपान अभियान, अभियान के दौरान 01 हजार से अधिक मकान मालिक का हुआ चालान

देहरादून जनपद में चला दून पुलिस का मैराथन सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 01 हजार से अधिक मकान मालिकों का किया चालान, 01 करोड़ रुपये से अधिक का किया जुर्माना।आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने शुरू की तैयारियां। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर चला सत्यापन अभियान।सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों व संधिक्त व्यक्तियों का किया सत्यापन।व्यापक स्तर पर चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान कुल 6372 लोगों का सत्यापन किया गया और उनकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाई गई।सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 278 संधिक्तों को संबंधित थानों में लाकर पूछताछ की गई। पुलिस अधिनियम के तहत 154 संधिक्त व्यक्तियों के चालान किए गए और 48750/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।संधिक्त अवस्था में मिले 17 वाहनों को सीज किया गया और संबंधित थानों में दाखिल किया गया।आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया है, जिससे संधिक्त/बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार प्रभावी पुलिस कार्रवाही की जा रही है।

Related posts

बड़ी खबर- बारिश बर्फबारी के बाद अब ऐसा रहेगा मौसम का हाल,मौसम विभाग ने दी जानकारी

doonprimenews

Uttarakhand :मौसम ने अचानक बदली करवट, एक बार फिर बारिश ने करवाया ठंड का अहसास

doonprimenews

Uttarakhand News- विजयंत चौधरी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद के माथे से सटाकर मार ली गोली, परिवार में मचा कोहराम

doonprimenews

Leave a Comment