Doon Prime News
nainital

Haldwani: हिंसा के बाद बनभूलपुरा में काम करने से डर रही महिलाएं, लगा रहे सुरक्षा की गारंटी की गुहार

बड़ी खबर बनभूलपुरा में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन पूरी कोशिशों में जुटा है, लेकिन सभी जगहों पर काम नहीं हो पा रहा। दूसरी तरफ गुरुवार को निगम सभागार में सफाई कर्मचारियों के संगठनों की बैठक में आमराय से निर्णय लिया गया कि जब तक जिम्मेदार लोग सुरक्षा की गारंटी नहीं लेंगे, काम नहीं किया जाएगा।इस दौरान महिला कर्मचारियों ने कहा कि तंग गलियों में काम को लेकर डर का माहौल है। उनकी ड्यूटी उस क्षेत्र में न लगे।आठ फरवरी को मलिक के बगीचे में हुए बवाल के दौरान बड़ी संख्या में निगम के स्वच्छता कर्मचारी भी घायल हुए थे। उसके बाद उस क्षेत्र में सफाई को लेकर दिक्कत आ रही है।


बता दें की कर्मचारियों ने कहा कि उस क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को आगे बढ़कर कहना चाहिए कि स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा का जिम्मा उनका है। निगम प्रशासन को भी उनकी मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर, देवभूमि उत्तराखंड स्वच्छकार संगठन के अध्यक्ष राहत मसीह, अमन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

नैनीताल में रात को पति संग आयी महिला, सुबह मिली लाश,पति हुआ फरार,पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

Haldwani:सिर से उठा मां का साया, तो प्रकृति की गोद में मां का आंचल पाया……चंदन नयाल की मेहनत से महक रहा नाई गांव,पहले पागल कहने वाले आज करते हैं सराहना

doonprimenews

सेल्फी लेना पड़ा महंगा, यहां उत्तर प्रदेश के तीन दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी में बह गए

doonprimenews

Leave a Comment