Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- पुलिस का मॉक ड्रिल (Mock Drill), राजधानी देहरादून के रेसकोर्स में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लोगों की आंखों में अचानक जलन होने लगी, जहरीली गैस रिसाव की दहशत में आए लोग डीएम के पास पहुंचे

(Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की राजधानी देहरादून (Capital Dehradun) के रेसकोर्स (Race Course) क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक लोगों की आंखों में जलन होने लगी। धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने पर लोग दहशत में आ गए है। बता दें कि जिसके बाद लोग शिकायत लेकर DM के पास पहुंचे तो DM ने तुरंत जांच के आदेश दिए।

बता दें कि Police Line Race Course मैं परेड के दौरान बलवा मॉक ड्रिल (Balwa Mock Drill) की गई थी। पुलिस ने मॉक ड्रिल (Mock Drill) में आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े थे। जनपद के सभी Police stations, offices, police lines, training के सभी फोर्स ने इस मॉक ड्रिल (Mock Drill) में प्रतिभाग किया था।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ड्रिल के दौरान Fire brigade, mounted police, tear gas team, lathi party, firing party ने भी अभ्यास किया। प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन (Police Line) को घेरा। तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा। वहीं, जिसके बाद एसएसपी देहरादून (SSP Dehradun) के निर्देशों पर पुलिस लाइन देहरादून (Police Line Dehradun) में मॉक ड्रिल (Mock Drill) आयोजित की गई थी। मॉक ड्रिल (Mock Drill) के माध्यम से एसएसपी देहरादून (SSP Dehradun) ने दून पुलिस (Doon Police) की तैयारियां परखी। अभ्यास में एक्सपायर्ड अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया था।

Related posts

बॉबी कटारिया ने पुलिस को दिया चकमा, इस तरह कोर्ट से जमानत लेकर हुआ फरार

doonprimenews

इस बार अप्रैल में शुरू होगी चारधाम यात्रा, जाने किस दिन और कहाँ बदरी -केदार के कपाट खुलने की तिथि होगी तय

doonprimenews

Amarnath गुफा के पास फटा बादल, 10 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर।

doonprimenews

Leave a Comment