Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- आठ फरवरी को हुई हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी इशरार की इलाज के दौरान आज हुई मौत

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Haldwani के Banbhulpura में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन (Administration) ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। बता दे की हल्द्वानी हिंसा (Haldwani Violence) में 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि, 3 लोगों का एसटीएच (STH) में इलाज चल रहा है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। आज 1 की मौत हो गई है।

साथी वही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 8 February को हिंसा के दौरान घायल हुए Banbhulpura निवासी Albasar, Isharar और Shahnawaz को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। वही, Isharar के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।

बता दे की SSP Prahlad Narayan Meena ने कहा कि बनभूलपुरा दंगे (Banbhulpura Riots) में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं सुचारू की गई है। आगजनी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा। पुलिस दंगाइयों को पकड़ने का काम कर रही है।

Related posts

Uttarakhand News- आदेश के अनुसार कर्मचारी पूरे में केवल एक बार ही प्रमोशन के में ले सकते हैं छूट, अब पूरी हो सकेगी कर्मचारियों के प्रमोशन की मुराद

doonprimenews

बैंक अकाउंट फ्रीज पर भड़की कांग्रेस, आयकर विभाग के बाहर किया प्रदर्शन, फूंका सरकार का पुतला

doonprimenews

उत्तराखंड- दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में, एक की मृत्यु तीन लोग घायल।

doonprimenews

Leave a Comment