Doon Prime News
uttarakhand

Rishikesh: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाना स्वामी राज राजेश्वराश्रम का हाल, निमोनिया से हैं ग्रसित

Rishikesh News पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज के स्वास्थ्य का हाल जाना। एम्स ऋषिकेश पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके छाती के सीटी स्कैन से निमोनिया से ग्रसित होने का पता चला है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का स्वास्थ्य अभी स्थिर बना हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। एम्स ऋषिकेश पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डा.) मीनू सिंह से भी उन्होंने बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को बीती सोमवार शाम एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में सघन जांच एवं उपचार किया जा रहा है। उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।

अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डा. भारत भूषण ने बताया कि अस्पताल में भर्ती के उपरांत उनकी स्वास्थ्य की प्रारंभिक पड़ताल व सघन जांचें कराई गई। उनके छाती के सीटी स्कैन से निमोनिया से ग्रसित होने का पता चला है। उप चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार उन्हें एंटीबायोटिक्स और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इंसुलिन इंजेक्शन से उनकी शुगर को नियंत्रित किया जा रहा है।

बीते दिवस से उनकी हालत स्थिर है, पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को चिकित्सकों की निगरानी में सीसीयू में रखा गया है। इस दौरान निवर्तमान महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय उनियाल, पूर्व दायित्वधारी संदीप गुप्ता, केएस पंवार, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजय व्यास आदि मौजूद रहे।

Related posts

देहरादून के पॉश इलाके में दिनदहाड़े डकैती से मची हड़कंप, कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, बेटे और भाई का किया अपहरण

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कार गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत

doonprimenews

Uttarakhand Weather: बदलने वाला है मौसम, समय से पहले अलविदा कह रही ठंड; 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा

doonprimenews

Leave a Comment