Demo

Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की आज IAS Officer Chief Secretary Dr. SS Sandhu का कार्यकाल समाप्त हो गया है। जिसके बाद Radha Raturi को प्रदेश का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) बनाया गया है।

बता दे की आज उत्तराखंड (Uttarakhand) को पहली महिला मुख्य सचिव (Chief Secretary) मिल गई है। सरकार (Government) द्वारा IAS Radha Raturi को प्रदेश का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) बनाया गया है। बुधवार सुबह इसके आदेश जारी हो गए हैं। कहां जा रहा है कि 1988 बैच के IAS officer Chief Secretary Dr. SS Sandhu का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Dr. SS Sandhu को सेवानिवृत्ति के बाद 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो आज पूरा हो गया।

Share.
Leave A Reply