Uttarakhand News- उत्तराखंड से मौसम को लेकर आया आज का अपडेट. बता दे की उत्तराखंड (Uttarakhand) के मैदानी इलाकों में आज बृहस्पतिवार को भी कोहरा छाया रहेगा। सुबह-शाम के साथ ही रात को कोहरा छाने से गलन वाली ठंड पड़ेगी। वही, अब तक January में ऊंचाई वाले इलाकों में 1-2 दिन छोड़ विंटर बारिश नहीं हुई। जिसके चलते मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। कोहरे की वजह से मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है।
वहीं, दूसरी तरफ Meteorological Center के Director Bikram Singh ने बताया की 25 January के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। वहीं, 28 January के बाद मौसम में बदलवा होने से बारिश की संभावना है। बारिश होने के बाद ही सूखी और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी।