Uttarakhand News- उत्तराखंड में चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बदरीनाथ हाईने (Badrinath Highway) पर आ गया।बता दे की जिसके चलते यहां लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बदरीनाथ हाईवे टैय्या पुल (Badrinath Highway Taiyya Bridge) के समीप बोल्डर आने के चलते आवाजाही शनिवार देर शाम बंद हो गया। सडक चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। वहीं, हाईवे के बंद होने से Govindghat, Pandukeshwar, Pulna, Lambagad के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। यहां अलकनंदा नदी (Alaknanda River) में बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं।

Leave A Reply